गुरुवार, 16 मई 2013

"Akshay tritiya" Dwarkadhis summer shringar darshan "rajadheeraj shringar"

dwarkadhish photo, "akshay tritiya"photo of dwarikadhish, dwarkadhish temple dwarka,dwarka Gujarat. 

"akshay tritiya"

द्वारकाधीश के अक्षय तृतीया  दर्शन

यहाँ भगवान द्वारकाधीश सेवा राजा की तरहा की जाती है वो हमारे राजा  राजाधीराज  है ।    वैशाख मास की शुक्ल  तृतीया के दिन चंदन वाघा ये श्रींगार लगाया जाता है  ग्रीष्म काल  की शुरू होते ही यहाँ  द्वारका में द्वारकाधीश को ये श्रींगार लगाया जाता है। ग्रीष्म से शीतलता पाने के लिए  चंदन का उपटन  लगाया जाता है और  ईस दिन के बाद भगवान को पुष्प श्रींगार लगाया जाता है । पुरे ग्रीष्म काल में शीतलता पाने के लिए पुष्प की कलियों से भगवान को पुष्प के वस्त्र लगाये जाते है ।  

2 टिप्‍पणियां:

  1. very peaceful place dwarkadhish temple or sunset point but beyt dwarka is bed for spend a time bed place.....

    जवाब देंहटाएं
  2. द्वारकाधीश के चरणों के दोनों तरफ दो दो जने कौन हैं

    जवाब देंहटाएं